RBI Ban on Paytm: एक PAN पर बने थे लगभग 1,000 अकाउंट

RBI Ban on Paytm: एक PAN पर बने थे लगभग 1,000 अकाउंट

RBI ने किया paytm को बैन। 1 PAN पर बने थे लगभग 1,000 अकाउंट। Paytm के लगभग 31 करोड़ ई–वॉलेट इनक्टिब यूजर्स।

हाल ही में आरबीआई ने paytm पेमेंट्स बैंक को बैन कर दिया है। कियूंकी Paytm के पास लाखो ऐसे खाते थे जिनकी केवाईसी तक नहीं हुई थी लेकिन फिर भी बो लेन देन की प्रक्रिया कर रहे थे और यही नहीं लगभग हजारों खाते खोलने के लिए एक ही PAN का इस्तेमाल किया जा रहा था।जिससे गलत गतिविधि की सितिथि पैदा हो रही थी।जिसे देख कर आरबीआई ने PAYTM पेमेंट्स बैंक को बैन करने का फैसला लिया है। आरबीआई के द्वारा PAYTM पेमेंट्स बैंक को कई कारणों से बैन किया गया

एक ही PAN CARD पर थे लगभग 1,000 खाते

शोध में ये पाया गया की लगभग 1,000 उपयोगकर्ताओं ने एक ही PAN के साथ अपने खाते को जोड़ा हुआ था और आरबीआई को ये शक है की कहीं कुछ खाते का इस्तेमाल काले धन के सत्रोतों को छुपाने के लिए तो नही किया जा रहा था। इसलिए RBI ने प्रवर्तन निदेशालय जो की एक बहुअनुशासिक संगठन है जो की आर्थिक अपराधो और विदेशी मुद्रा कानूनों के उलंघन की जांच के लिए एक कानून है को सूचित करने के साथ साथ आरबीआई ने अपने परिणाम गृहमंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय भी भेज दिए है।

बहीं राजस्व सचिब संजय मल्होत्रा ने कहा की अगर अवेध गतिविधियों का कोई सत्रोत मिलता है तो प्रवर्तन निदेशालय paytm पेमेंट्स बैंक की जांच पड़ताल करेगा

31 करोड़ inactive users

Paytm पेमेंट्स बैंक के पास आज के समय में लगभग 35 करोड़ ई– वॉलेट है जबकि उनमें से 31 करोड़ यूजर्स इनक्टिब है और सिर्फ चार करोड़ लोगों के द्वारा ही इसका इस्तेमाल किया जा रहा था।और इनमे से तो कुछ अकाउंट ऐसे है जिनकी केवाईसी ही पूरी नहीं है लेकिन फिर भी बो बैंक से लेन देन की प्रक्रिया कर रहे थे।

आखिर कब तक रहेगी PAYTM सर्विस चालू

सूत्रों के आधार पर paytm पेमेंट्स बैंक में जमा राशि का इस्तेमाल सिर्फ 29 फरवरी तक ही किया जा सकता है। इसके बाद इसे पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा। क्यूं की RBI (रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया) ने इसे पिछले महीने से ही बैन कर दिया है।

Rakesh Arya Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *