Jio Payments Bank क्या है और 5 मिनट में एकाउंट कैसे खोलें

Jio Payments Bank क्या है और 5 मिनट में एकाउंट कैसे खोलें

JIO payments Bank: कैसे खोले JIO पेमेंट्स बैंक में अकाउंट, कैसे है ये बैंक बाकी सभी बैंकों से अलग।

Jio Payments Bank Me Account kaise Khole: रिलायंस जियो भारत की पॉपुलर टेलीकॉम कंपनी है। jio अपने ग्राहकों को कॉल्स और मोबाइल डाटा जैसी सर्विस देता है।और jio के यूजर्स की संख्या भी देश भर में बहुत जायदा है। और अब jio पेमेंट बैंक अकाउंट की सर्विस भी दे रहा है। जिसमे आप आसानी से अकाउंट खोल सकते है। जो की हम आप को आगे बताएंगे

ये भी पढ़ें –

Jio Payments Bank क्या है?

Jio पेमेंट बैंक अन्य भारतीय पेमेंट बैंक के जैसा ही है जैसे paytm पेमेंट बैंक,एयरटेल पेमेंट बैंक,आदित्य बिरला एनएसडीएल पेमेंट बैंक आदि। और इस बैंक को आप अपने फोन से कंट्रोल कर सकते हो।और इसकी खास बात ये है की अगर आप के पास jio का नंबर भी नही है तब भी आप इसमें खाता खोल सकते हो।खाता खोलने के लिए आप का आधार कार्ड,और मोबाइल नंबर जो की रजिस्टर्ड होना चाहिए की जरूरत है।

Jio पेमेंट्स बैंक के फायदे

Jio पेमेंट्स बैंक का सबसे बड़ा फायदा तो यही है की इस में ब्याज दर सामान्य बैंको से अधिक है। अगर आप किसी सामान्य बैंक में खाता खोलते है तो आप को बो बैंक 3.5 की फीसदी दर से ब्याज देगा लेकिन अगर आप किसी पेमेंट बैंक में खाता खोलते है तो आप को जायदा ब्याज मिलता है एयरटेल पेमेंट बैंक 5.5 की फीसदी दर से ब्याज दे रहा है और वहीं Paytm पेमेंट्स बैंक आप को 4 फीसदी ब्याज देता है वहीं अभी तक jio ने ये घोषणा नहीं की है को बो कितना फीसदी ब्याज देगा।

बही jio पेमेंट बैंक में मिनिमम कैश बैलेंस की भी जरूरत नहीं होती है जबकि सामान्य बैंक खाते में कम से कम 500,1000,5000, रुपए होने चाहिए बरना खाता बंद कर दिया जाता है

कैसे खोले jio पेमेंट्स बैंक में खाता (अकाउंट)

Jio पेमेंट बैंक में अकाउंट खोलने का तरीका बहुत ही आसान है बस आप को my jio app को अपने फॉन में इंस्टॉल करना है फिर उस के जरिए आप अपना बैंक अकाउंट खोल सकते हो। यहां पर आप को अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल्स भरनी है। और आप का फॉन नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए क्यों की जब आप इन फार्ममेल्टिस को भरेंगे तो आपके राजिस्टेड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा और आप को उस OTP को भरना है और आप का अकाउंट ओपन हो जायेगा। इसके इलावा आप को यहां पर कोई भी डॉक्यूमेंट जमा नहीं करना है

Rakesh Arya Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *