Email Address Kya Hota hai. Email id kaise banaye?
ईमेल का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है यानी के जिस मेसेज को कंप्यूटर या फोन के द्वारा भेजा जाता है तो उसे e – mail कहा जाता है। उदहारण के लिए जैसे पहल के जमाने में अगर हमे अपनी कोई चिट्ठी या कोई मेसेज अपने मित्र या किसी दूसरी जगह पर पहुंचना होता था तो हम पहले डाकघर जाते थे और फिर उसके बाद हम अपने पत्र को डाक घर में जमा करवाते थे। उसके बाद बो पत्र हमारा जहां पर हम उसे भेजना चाहते थे बहान पहुंचता था जिसने काफी समय लगता था और इस में एक समस्या ये भी रहती थी की बो पत्र कई बार सही पते पर पौंचता ही नहीं था जिसमे उसके खोने का डर लगा रहता था.
- google kya tum pagal ho (गूगल क्या तुम पागल हो) – गूगल से पूछा गया मजेदार सवाल
- India vs Sri lanka ODI – क्रिकेट फैंस को एयरटेल दे रहा सोनी लिव 1 महीने के लिए बिल्कुल मुफ्त, आराम से देखें मैच
- Big Boss Ott Season 3 जितने वाली सना को मिले इतने करोड़, कैरियर है बहुत लंबा
- (With Proof) 6 Best Real Paisa Kamane Wala Apps And Games 2024 APK
लेकिन जैसे जैसे समय बदला बेस बेस जमाना बदला और फिर इंटरनेट का जमाना आया और लोगो फिर अपने पत्र को डाक द्वारा न भेज कर ईमेल द्वारा भेजने लगे और क्यों की इसमें किसी भी पत्र या संदेश को कुछ ही मिनटों में पहुंचाया जा सकता है और पत्र के खो जाने का डर भी नही रहता है और जिस काम को हपतो लगने थे बो काम कुछ ही मिनटों में होने लगा जिस कारण लोग e – mail का प्रयोग करने लगे कियूँ की इसमें किसी तरह का खर्चा भी नही होता था और नही पत्र के घूम हो जाने का.
email एड्रेस कितने परकार के होते है
1 . G-mail
2 . YAHOO MAIL
3 . HOTMAIL
ये e – mail एड्रेस होती है और लोग अपना संदेश या पत्र को इन e – mail के द्वारा भेजते है पहले लोग YAHOO – MAIL का जायदा इस्तेमाल करते थे लेकिन जब से GMAIL आया है लोग इसका इस्तेमाल जायदा करते है
E – MAIL एड्रेस केसे बनाते है।
जब भी आप कोई E – MAIL एड्रेस बनाते है तो इस के लिए आप को सबसे पहले आप जिस ऐप या वेबसाइट पर E – MAIL बना रहे है वहां पर आप को अपना मोबाइल नंबर भरना होता है उसके बाद आप से ये पूछा जाता है की आप ये E – MAIL कियू बनाना चाहते है बिजनेस के लिए या अपने लिए और जब आप उसका जवाब दे देते है तो आप को आगे पासवर्ड का ऑप्शन आता है जहां पर आप को कोई अपने हिसाब से पासवर्ड रखना पड़ता है और उसे आप को दो बार लगाना पड़ता है कियू की ये देखा जाता है की आप कहीं अपना पासवर्ड भूल तो नहीं गए और जब आप पाना पासवर्ड लगा लेते है तो आगे आप के सामने दो तीन E – MAIL आती है जिसमे आप को कोई एक चूज करी होती है और जब आप E – MAIL चूज कर लेते हो तो आप से आगे परमिशन मांगी जाती है और जब आप परमिशन दे देते है तो आप की e – mail बन जाती हैं फिर आप अपनी email का प्रयोग कर सकते हैं फिर आप अपने संदेश को अपनी e – mail के द्वारा किसी दूसरे को भेज सकते है
E – MAIL एड्रेस केसा होता है।
जब भी आप कोई अपनी ईमेल आईडी बनाते है तो बो आप की आईडी कुछ इस तरह से होती है ABC@XYZ.COM जिसमे ABC आप का नाम है और @ एक चिन्ह है और XYZ इसमें E – MAIL का नाम है और अगर आप को किसी को भी कुछ भेजना है तो आप अपनी E – MAIL के द्वारा दूसरे बियक्ति की E-MAIL पर भेज सकते है.
E – MAIL एड्रेस क्यों जरूरी है
कई लोगो के मन में ये सवाल जरूर उठता होगा की हमे E – MAIL की किया अवश्यकता है हम अपने पत्र या संदेश और मध्यम से जैसे व्हाट्सएप या फेसबुक के माध्यम से भी तो भेज सकते है तो हमे EMAIL की किया अवश्यकता है लेकिन में आप को बता दूं की आज के जमाने में
EMAIL का होना बहुत ही जरूरी है क्यों की आज कल हर जगह email एड्रेस मांगा जाता है है जैसे अगर आप किसी कॉलेज या स्कूल में एडमिशन लेना चाहते है तो वहां पर आप से आप का email एड्रेस पूछा जाता है,और अगर आप किसी बैंक में खाता खुलवाना चाहते है तब भी आप से आपका email एड्रेस पूछा जाता है और आज कल तो अगर आप कोई सरकारी या प्राईवेट भर्ती भी देना चाहते है तब भी आप से आप का email एड्रेस मांगा जाता है इसलिए आज के जमाने में email एड्रेस होना बहुत जरूरी है
E – MAIL एड्रेस के किया फायदे है।
Email बिलकुल फ्री है , और इसका प्रयोग करने के लिए बस आप के पास एक स्मार्ट फोन या कंप्यूटर होना चाहिए और आप अपनी
- email किसी दूसरे व्यक्ति को भेज सकते है।
- Email के द्वारा आप अपना मेसेज किसी दूसरे व्यक्ति को कुछ ही मिनटों में भेज सकते है है , और आप घर बैठे ही ये काम कर सकते है है आप घर के बाहर जाने के जनझट से फ्री हो जाते हो
- email में आप हजारों mail में से किसी एक मेल को बहुत ही आसान तरीके से ढूंढ सकते है. कीयूं की इसमें आप को sarch का ऑप्शन मिलता है जिससे आप किस भी मेल को तुरंत ढूंढ सकते है
- EMAIL के द्वारा आप अपने कॉलेज, स्कूलऔर बैंक के पासवर्ड को सेफ रख सकते हो
- EMAIL की मदद से आप एक ही क्लिक में कई लोगो को एक साथ मेसेज भेज सकते हैं
EMAIL एड्रेस के नुकसान
कई बार e – mail मेसेज ऐसे भी होते है जिसमे हमे करी बार virus आ जाता है और जिस पर हम जब क्लिक करते है तो हमारे फोन से पर्सनल डाटा चोरी होने की संभावना बड़ जाती है जिसे हमारे फोन को हैक भी किया जाता है इसलिए जब भी कोई e – mail मेसेज आता है तो उसे अच्छी तरह से चेक करना चाहिए लेकिन कई बार अगर हमारे email में अगर कोई ऐसा मेसेज आता है तो वहां पर हमारी ईमेल हमे spam या सावधान कर देती है लेकिन जितना हो सके ऐसे mail से बचना चाहिए
Email एड्रेस का अविष्कार कब और किसने किया
E – mail एड्रेस का अविष्कार RAY Tomlinson ने 1978 में किया ।
Leave a Reply