Insurance Agent Kaise Bane। इंश्योरेंस एजेंट बनने का सबसे आसान तरीका
क्या आप अपनी पढ़ाई या काम के साथ कुछ एक्स्ट्रा इनकम करने की सोच रहे हैं जैसे कि आप एक इंश्योरेंस एजेंट बनना चाहते हैं तो आप सही जगह आए हैं क्योंकि हमने यहां पर आपको इंश्योरेंस एजेंट बनने की संपूर्ण जानकारी दी है कि कैसे आप एक इंश्योरेंस एजेंट बन सकते हो वह भी सिर्फ एक घंटे में और इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए क्या-क्या रिक्वायरमेंट है और आप के पास किन-किन दस्तावेजों का होना काफी जरूरी है।
क्योंकि बिना इन दस्तावेजों के आप एक इंश्योरेंस एजेंट नहीं बन सकते और आप इसके लिए एलिजिबल है या नहीं है यह आप कैसे पता कर सकते हो इसकी भी जानकारी हमने नीचे दी है तो चलिए अब आपको बताते हैं कि कैसे आप एक बेहतर इंश्योरेंस एजेंट बन सकते हैं और वह भी सिर्फ 1 घंटे में।
Insurance Agent बनने के लिए जरूरी दस्तावेज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना काफी जरूरी है जिनमें से पहले है आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए बिना पैन कार्ड के आप इंश्योरेंस एजेंट के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते।
इसके अलावा आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए जिसके ऊपर आपको ओटीपी आएगा और आपके पास बैंक एकाउंट का होना भी अवश्यक क्योंकि इसी बैंक एकाउंट में आपकी इनकम क्रेडिट होगी।
Insurance Agent बनने के लिए एलिजिबिलिटी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए आपके अंदर एक एलिजिबिलिटी का होना काफी जरूरी है और वह यह है कि आप पहले से किसी भी कंपनी में एक इंश्योरेंस एजेंट के तौर पर रजिस्टर नहीं होने चाहिए।
अन्यथा आप यहां पर एक इंश्योरेंस एजेंट के तौर पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक व्यक्ति एक समय में सिर्फ एक ही कंपनी के साथ इंश्योरेंस एजेंट का काम कर सकता है और यदि आपके पास पहले से किसी कंपनी की एजेंट आईडी है तो अब आपको उसे बंद करना होगा आपके नाम पर यह आईडी है या नहीं आप इस लिंक पर जाकर https://www.itrex.in/USN/SelfDeactivatePAN.aspx यह पता कर सकते हैं की आपके नाम पर एजेंट id है या नही।
और यहां से आप अपने एजेंट आईडी को बंद करने की रिक्वेस्ट डाल सकते हो जिसमें लगभग 30 दिन का समय लगता है और आप नई कंपनी की एजेंट आईडी ले सकते हो इस तरीके से आपके लिए यह इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए जरूरी एलिजिबिलिटी है।
कैसे बनें insurance Agent?
इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए आपको turtlemint ऐप डाउनलोड कर लेना है और इस एप्प पर ररेजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है उसके बाद अपना पैन कार्ड और अपनी बेसिक डीटेल्स डालकर आपको रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर लेनी है।
इसके बाद आपको इसका कंफर्मेशन मैसेज या तो कंपनी द्वारा कॉल में बता दिया जाएगा या आपको ईमेल भेज दिया जाएगा इसके अलावा आपको एक एरिया मैनेजर का भी नंबर दिया जाएगा जिससे आप जानकारी ले सकते हो कि कैसे आप एजेंट के तौर पर काम कर सकते और आपको कितना कमीशन मिलेगा।
इन सब के अलावा आपको एप्प पर ही काफी सारे ट्रेनिंग मिल जाएंगे यह ऐप आपको किसी एक कंपनी के इंश्योरेंस प्रोवाइड नहीं करती बल्कि आपको अलग-अलग कंपनी के इंश्योरेंस को प्रोवाइड करती है जैसे अगर आप किसी गाड़ी का इंश्योरेंस करना चाहते हैं तो यह कंपनी आपको एचडीएफसी एग्रो औररिलायंस जैसे अन्य कंपनी के इंश्योरेंस प्लान दिखएगी।
Insurance Agent बनके कितनी कमाई होती है।
हम आपको बता दें कि turtlemint का इंश्योरेंस एजेंट बनकर आपको अलग-अलग कमिशन स्ट्रक्चर देखने को मिलता है क्योंकि आप अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग दामों पर इंश्योरेंस बेचते हो।
जैसे अगर आप एक गाड़ी का इंश्योरेंस 20000 से 25000 का सेल करते तो इस इंश्योरेंस में आपको तीन हजार से ₹5000 तक कमीशन मिल जाएगा और अगर आप महीने में ऐसे तीन इंश्योरेंस भी सेल करते तो आप 9000 से 10000 रुपए आसानी से कमा सकते जो की साइड इनकम का एक बहुत बढ़िया जरिया है।
Insurance Agent बनके क्लेम कैसे भरें
अगर आपने किसी भी प्रकार का हेल्थ इंश्योरेंस या कोई अन्य इंश्योरेंस किया है और आपको कस्टमर कहता है कि उसे उसका क्लेम चाहिए तो उसके लिए आपके पास कई सारे ऑप्शन होते हैं आप अपने सेल्स मैनेजर से बात करके उनको क्लेम के लिए अप्लाई कर सकते हो जिसकी जानकारी आपको ऐप पर अच्छे तरीके से मिल जाएगी।
Leave a Reply