photo edit karne ke liye apps – 10 बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप फ़ॉर एंड्रॉयड फोन 2025

photo edit karne ke liye apps – 10 बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप फ़ॉर एंड्रॉयड फोन 2025

10 बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप फ़ॉर एंड्रॉयड फोन । 10 ऐसे फोटो ऐप जो है बिलकुल फ्री,  फ्री फोटो ऐप कसे डाउनलोड करे।

आज कल हर एक व्यक्ति फोटो लेने का शौकीन होता है , और हर ब्यक्ति चाहता है की उसकी फोटो सुंदर आए लेकिन कई फोन कैमरा अच्छे नहीं होते, या उनके फोन का  बजट कम होने की बजा से उनके कैमरा की क्वालिटी अच्छी नहीं होती और व्यक्ति 24 घंटे अपने साथ कैमरा नहीं ले जा सकता , इसलिए अगर किसी व्यक्ति के फोन का कैमरा अच्छा नही है , तो बो अपनी फोटो को एडिट कर के सुंदर बना सकता है , लेकिन आज कल कई ऐसे फोटो एडिटिंग ऐप है जो फोटो एडिट करने के पैसे लेते है , लेकिन आज हम आप को बताएंगे दस ऐसे फोटो बनने वाले ऐप जिस से आप अपनी फोटो को सुंदर और प्रोफेशनल लुक दे सकते है.

10 फोटो एडिटिंग फ्री ऐप फ़ॉर एंड्रॉयड 

  1.  PICSART EDITING APP

पिक्सार्ट ऐप एक बहुत ही अच्छा फोटो बनाने  बाला ऐप है , इस ऐप को आप एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड कर सकते है , और इसका यूज आप फ्री में भी कर सकते है , और इसे एक अच्छा फोटो बनाने  बाला ऐप माना गया है, वहीं इस ऐप को प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.2 की मिली है , वहीं इस ऐप को लग भग 100 करोड़ लोगो ने डाउनलोड किया है 

PICSART APP FEATURES

इस फोटो बनाने वाले ऐप में आप को कई फीचर्स मिलते है जैसे , PICSART APP मे आप को फोटो क्रॉप, फोटो को प्रोफेशनल बनाने के लिए इफेक्ट्स  का ऑप्शन भी दिया गया है , और इसके साथ साथ फोटो कटआउट,फोटो बॉर्डर , और फोटो का बैकग्राउंड रिमूब कर सकते हो, इसके अलावा इसमें आप को बिलकुल फ्री में स्टीकर मिलते है और कई फोटो फिल्टर भी मिलते है 

  1. PIXLR PHOTO EDITIOR

PIXLR PHOTO EDITOR एक बहुत ही अच्छा फोटो बनाने  बाला ऐप है , ये एक प्रोफेशनल ऐप है , और इसे एंड्रॉयड फॉन में एडिटिंग के लिए बेस्ट फोटो बनाने बाला ऐप माना गया है , 

इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग दी गई है , और इसे  अब तक 5 करोड़ से भी जायदा लोगो ने डाउनलोड किया है , और ये एक फ्री फोटो बनाने  बाला ऐप है , 

PIXALR PHOTO APP FEATURES

इस फोटो बनाने  वाले ऐप में आप को फोटो को कोलाज बनाने , कलर,ब्राइटनेस,और फोटो को सेडो स्टैंडर्ड में बदलने का ऑप्शन मिलता है 

यहां पर आप को स्केच,वाटरकलर पोस्ट जैसे कई ऑप्शन मिलते है 

इस पर आप को फोटो blur का ऑप्शन भी मिलता है,

और ये फोटो बनाने बाला ऐप बिल कुल फ्री है , 

  1. PIXELLAB — PICTURE EDITOR 

PIXELLAB – PICTRUE EDITOR एक बहुत ही अच्छा फोटो बनाने  बाला ऐप है ,इस ऐप का प्रयोग आप अपनी फोटो को एडिट करने में तो कर ही सकते हो बल्कि इस ऐप से आप यूट्यूब थमनैल भी बना सकते हो 

इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.1 की रेटिंग दी गई है । और इसे 10 करोड़ से भी जायदा लोगो ने डाउनलोड किया है ।

PIXLLAB PICTURE EDITOR FEATURES 

ये फोटो बनाने  बाला ऐप बिलकुल फ्री है , और इस ऐप में कई फ्री के फीचर्स मिलते है जैसे ,

इसमें 3D टैक्स का फीचर्स मिलता है, 

इसमें स्टीकर का फीचर भी मिलता है 

इसमें फोटो का बैकग्राउंड हटाने का ऑप्शन मिलता है और इसी के साथ इसमें मल्टीपल टैक्सट ऑप्शन, क्रोमा की ऑप्शन, वहीं इस ऐप में कई फोटो बैकग्राउंड भी मिलते है , और इस में फोटो को jpg or png मोड़ में सेव कर सकते है 

  1. AIR BRUSH ESAY PHOTO EDITOR PRO 

इस फोटो बनाने  वाले ऐप में आप को एक से एक बढ़िया फोटो एडिट मोड़ मिलते है, इस ऐप में आप सेल्फी फोटो और पोट्रेट फोटो को एडिट कर सकते हो, 

इस ऐप को प्ले स्टोर  पर 4.5 की रेटिंग दी गई है ,

AIR BRUSH EASY PHOTO EDITIOR PRO FEATURES

इस ऐप में स्क्रीन टोन सही करने का फीचर और पिंपल को दूर करने का टूल  मिलता है 

इस ऐप में आप को बहुत सारे फिल्टर मिलते है जिस की मदद से आप अपने चेहरे को बहुत सुन्दर कर सकते हो 

  1. SNAPSEED PHOTO EDITING APP

इस फोटो बनाने  वाले ऐप का बहुत ही इस्तेमाल किया जाता है, इस ऐप के थ्रू आप अपनी फोटो को प्रोफेशनल लुक दे सकते है , और इस ऐप के थ्रू आप अपनी चेहरे की स्कीन टोन भी बदल सकते है 

प्ले स्टोर पर इसे रेटिंग 4.2 की मिली है वहीं इसे  10 करोड़ लोगों  ने डाउनलोड किया है , 

SNAPSEED APP FEATURES

इस फोटो बनाने  वाले ऐप  में कई तरह के टूल मिलते है, जैसे फोटो Crop, Glamour glow ,photo rotret,tonal contrast , brush, जैसे टूल्स मिलते है , 

इस ऐप में फोटो ब्लर का ऑप्शन भी मिलता है, और इस ऐप में आप को प्रो लेवल एडिटिंग टूल मिलते है, और इस ऐप में आप को undo and re-edit का ऑप्शन मिलता है, ये ऐप बिलकुल फ्री है , 

  1. PHOTOSHOP EXPRESS PHOTO EDITIOR APP 

आज के टाइम में जायदा तर लोग इस ऐप को युज करते हैं , और प्रोफेशनल फोटो एडिटर भी इस ऐप का प्रयोग करते है , इस ऐप में आप instagram, और facbook, के लिए अच्छी अच्छी फोटो एडिट कर सकते है , 

इस फोटो बनाने  वाले ऐप को प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग मिली है, और 10 करोड़ लोगो ने डाउनलोड किया है , 

PHOTOSHOP APP FEATURES

ये फोटो बनाने बाला एक बहुत ही बेहतर ऐप है इस ऐप में आप को कई टूल मिलते है जैसे, फोटो desing collages, stickers,

और इस से आप अपने फोटो का नॉइस भी हटा सकते है, और इस में आप को कई तरह के text style मिलते है और इसमें 60 + फोटो लूकस का टूल है जिस के थ्रू आप अपनी फोटो की लूकस अपनी पसंद के हिसाब से रख सकते हो, और ये ऐप प्ले स्टोर पर अवेलिवल है ,और इसमें  15 तरह के BORDERS और frame उपलब्ध है, 

  1. PHOTO EDITOR PRO 

ये फोटो बनाने  बाला ऐप बहुत ही मजेदार है,और ये उन यूजर्स के लिए बहुत अच्छा ऐप है जिन को जायदा एडिटिंग नही आती, और इस ऐप में आप अपनी फोटो में blur कर सकते है 

इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.6 की रेटिंग मिली है, और इसे लग भग 10 करोड़ लोगो ने डाउनलोड किया है , 

PHOTO EDITOR PRO FEATURES

इस फोटो बनाने  वाले ऐप में आप को कई टूल मिलते है , जैसे आप को CHANGE SKY, AESTHETIC FILTER , photo collage,  remove objects ,Ai photo enhancer , face retouch, HD photo saver , जैसे बहुत सारे ऑप्शन मिलते है , इसकी मदद से आप फोटो को जल्दी एडिट कर सकते हो । 

8.Lightroom photo & video aditor 

ये फोटो बनाने  बाला ऐप बहुत ही प्रोफेशनल है, और इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटो को और प्रोफेशनल बना सकते है, और इस ऐप पर बहुत सारे फिल्टर और टूल मिलते है 

इस ऐप को प्ले स्टोर पर रेटिंग मिली है,4.3 की और 10 करोड़ लोगो ने इसे डाउनलोड किया है

LIGHTROOM APP FEATURES 

इस फोटो बनाने  वाले ऐप में आप को बहुत सारे प्रोफेशनल टूल मिलते है , जैसे photo blur , photo colur change , photo contrast, background blur, colur एनहेसमेंट,जैसे बहुत सारे टूल मिलते है 

 इस ऐप के द्वारा आप फोटो में से किसी भी चीज को रिमूव कर सकते हो,और इसमें आप कलर को मिक्स कर के अपनी फोटो में अपने हिसाब का कलर ऐड कर सकते हो, 

9. OPEN CEMRA 

ओपन कैमरा ऐप एक बहुत ही आसान ऐप है, इसका युज करना बहुत ही आसान है, इस फोटो बनाने  वाले ऐप की  मदद से आप फोटो को एक अलग लुक दे सकते है 

इसे प्ले स्टोर पर 4.1 की रेटिंग दी गई है, और इस ऐप को लग भग 5 करोड़ लोगो ने डाउनलोड किया है , 

OPEN CEMRA FEATURES 

इस फोटो बनाने वाले ऐप की सेटिंग में आप को काफी टूल मिलते है, जिसमे timer, camera control, 

ओर इस ऐप में आप को फोटो मोड़ में 5 ऑप्शन मिलते है , STD, HDR, EXPO, पैनोरमा आदि 

ये फोटो बनाने बाला ऐप प्ले स्टोर पर अवेलेबल है , 

10. CANVA :Cereat anything 

ये फोटो बनाने बाला ऐप बहुत ही प्रोफेशनल ऐप है,इस ऐप को आप फ्री और पैड दोनों तरह से युज कर सकते हो, इस ऐप में आप अपनी मर्जी से फोटो को जिस तरह से एडिट करना चाहते हो कर सकते हो

इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग और लग भग 10 करोड़ लोगो ने डाउनलोड किया है 

Cenva  creat anythig app features 

ये फोटो बनाने बाला ऐप एक ऑनलाइन और ऑफलाइन टूल है आप इस ऐप में किसी तरह का भी ग्राफिक बना सकते है। 

 इस ऐप में आप इंस्टाग्राम पोस्ट, फेसबुक पोस्ट, यूट्यूब बैनर, यूट्यूब थमनेल, और बिजनेस कार्ड कुछ भी बना सकते है ,और इस ऐप में आप अपनी फोटो को अपनी मर्जी से एडिट कर सकते है , ये एक बहुत ही अच्छा ऐप है , और ये ऐप बहुत ही प्रोफेशनल है , ये ऐप आप को क्रोम पर भी मिल जायेगा और प्लेस्टोर पर भी 

Rakesh Arya Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *