FiiPay aeps service provider – दुकानदारों के लिए अपनी आय बढ़ाने का सुनहरा अवसर

FiiPay aeps service provider – दुकानदारों के लिए अपनी आय बढ़ाने का सुनहरा अवसर

नव वर्ष में FiiPay कंपनी दुकानदारों के लिए एक नई सौगात लेकर आई है। इस कंपनी के साथ जुड़के दुकानदार अपने ग्राहकों को Aeps, रिचार्ज, बिल्स, मनी ट्रांसफर और पैन कार्ड बनाने जैसी ढेरों सुविधाएँ दे सकतें है और बदले में अपनी आय बढ़ा सकते है।

 

FiiPay – aeps service provider

कौन-कौन दुकानदार जुड़ सकते है?

वैसे तो इस कंपनी के साथ हर दुकानदार जुड़ सकता है और अपनी आमदनी को बढ़ा सकता है लेकिन इसमें कुछ शर्तें भी है जैसे –

  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए
  • आधार कार्ड होना भी जरूरी है
  • आपका पूरा पता और दुकान का भी
  • दुकान और आपकी फोटो
  • वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से एक
  • एक मोबाइल इंटरनेट के साथ
  • मोरफो या मंत्रा की फिंगरप्रिंट मशीन

जिन लोगो के पास फिंगरप्रिंट मशीन नहीं है उनको घबराने की जरूरत बिलकुल नहीं है क्यूंकि आप यह मशीन सीधे कंपनी से भी ले सकते हो वो भी मार्किट प्राइस पर।

 

आमदनी कैसे बढ़ेगी?

fiipay के साथ जुड़ने के बाद आपको अपने ग्राहकों को उनकी सारी सर्विसेज देनी है उसके बाद हर काम के बाद कंपनी आपको तुरंत कमीशन देगी।

जैसे अगर कोई व्यक्ति आपके पास आकर aeps के द्वारा 5000 निकालता है तो कम्पनी आपको 10-12 रुपए तक का कमीशन देती है।

इसके अलावा यह कंपनी एयरटेल और जिओ के रिचार्ज पर 2.5% का कमीशन देती है। आप जितने जायदा रिचार्ज करते है आपकी कमाई उतनी जायदा होती है।

इन सबके अलावा भी अनेकों सर्विसेज का प्रयोग करके आप अच्छी आमदनी कर सकते हैं।

 

माइक्रो एटीएम लेकर बढ़ा सकते है आमदनी

अगर आप अपनी आय को थोड़ा और बढ़ाना चाहते हो तो आप Fiipay कंपनी से aeps साथ Matm जिसे माइक्रो एटीएम भी कहा जाता है को ले सकते हो।

ये एक छोटा सा एटीएम होता है सबसे पहले इसको उस फ़ोन के साथ bt या wifi के माध्यम से जोड़ना होता है जिसमे fiipay का app है।

app में आपको matm पर सेलेक्ट करना होता है और उसके बाद अमाउंट डालकर मशीन में एटीएम को स्वाइप करना होता है और फिर ग्राहक गुप्त तरिके से उसका एटीएम पिन लगाने को कहना होता।

ग्राहक जैसे ही पिन डालकर हरे बटन पर क्लिक करता है उसके अकाउंट से पैसे आपके fiipay वॉलेट में कमीशन साथ आ जाते है। अब आपको ग्राहकों की निकली राशि कैश के रूप में दे देनी है

Note – किसी भी कंपनी से aeps id लेने से पहले या बाद में aeps इस्तेमाल करने के नियम व शर्तें जान लें। 

Exit mobile version