10 सबसे बेहतरीन फोटो खींचने वाला एप्स – सबसे अच्छा Photo Khinchne Wala Apps & Camera

10 सबसे बेहतरीन फोटो खींचने वाला एप्स – सबसे अच्छा Photo Khinchne Wala Apps & Camera

photo khinchne wala apps। फोटो खींचने वाले ऐप फॉर एंड्राइड फोन। फ्री फोटो खींचने वाले ऐप ।

photo khinchne wala apps :- आजकल हर कोई चाहता हैं की उसके पास ऐसा फोन हो जिसका कैमरा बहुत ही अच्छा हो और जिसमे फोटोज बहुत ही अच्छी आएं लेकीन हर किसी के पास अच्छा फोन लेने का बजट नहीं होता है और कम बजट के फोन का कैमरा उतना अच्छा नहीं होता है  और न ही उसमे उतनी अच्छी फोटोज आती है इसलिए आज हम आप को बताएंगे 10 ऐसे बेस्ट फोटो खींचने वाले ऐप्स के बारे में जिससे आप बहुत ही बेहतर फोटोज ले सकते हो और जिन ऐप्स को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हो और जो ऐप आप को प्ले स्टोर पर मिल जायेंगे बो भी फ्री में.

10 best photo khinchne wala apps

OPEN CAMERA 

ओपन कैमरा ऐप एक बहुत ही आसान ऐप है, इसका युज करना बहुत ही आसान है इस फोटो खींचने  वाले ऐप की  मदद से आप फोटो को एक अलग लुक दे सकते है 

इसे प्ले स्टोर पर 4.1 की रेटिंग दी गई है और इस ऐप को लग भग 5 करोड़ लोगो ने डाउनलोड किया है । 

OPEN CEMRA FEATURES 

  • इस फोटो खींचने वाले ऐप की सेटिंग में आप को काफी टूल मिलते है, जिसमे timer, camera control, 
  • ओर इस ऐप में आप को फोटो मोड़ में 5 ऑप्शन मिलते है , STD, HDR, EXPO, पैनोरमा आदि 
  • ये फोटो बनाने बाला ऐप प्ले स्टोर पर अवेलेबल है । 

    2. Snapchat 

SNAPCHAT एक बहुत हीं अच्छा फोटो खींचने बाला ऐप है इस ऐप को आज कल जायदा ही पसंद किया जा रहा है और ये ऐप आप को PLAY STORE पर मिलेगा ये ऐप बिलकुल ही फ्री है वहीं इस ऐप को PLAY STORE पर रेटिंग मिली है 3.9 की और वहीं इसे लग भग 100 करोड़ लोगो ने डाउनलोड  किया है 

Snapchat Features 

इस ऐप में आप को कई टूल मिलते है इस ऐप की मदद से आप फोटो खींच भी सकते है  और उस फोटो को इसी ऐप पर डाल भी सकते है इस ऐप पर आप अपनी स्टोरी भी डाल सकते है , इस ऐप पर आप को 3D cartoon स्टाइल का टूल भी मिलता है। और इस ऐप पर आप अपने दोस्तो के साथ  वीडियो कॉल भी कर सकते हो वहीं इस ऐप पर आप अपने दोस्तो के साथ चैट भी कर सकते हो और इस ऐप पर आप को फोटो खींचने के लिए बहुत सारे अच्छे और फनी फिल्टर मिलते है 

3.HD CAMERA FOR ANDROID 

इस ऐप के नाम से ही पता चल रहा है की ये एक एंड्रोड और HD कैमरा ऐप है ये ऐप आप को PLAY STORE पर मिल जायेगा वहीं इसे play store पर 4.3 की रेटिंग दी गई है और इसे लग भग 5 करोड़ लोगो ने डाउनलोड किया है 

 HD CAMERA FOR ANDROID FEATURES

इस फोटो खींचे वाले ऐप में आप को बहुत सारे कैमरा रिलेटेड फीचर्स मिल जाते है जेसे HD professional camera, HD panorama, वहीं इस ऐप में आप को HD video recording, का टूल भी मिलता है और इसमें आप को बहुत सारे फिल्टर भि मिलते है वहीं आप इसमें वीडियो एडिटिंग और फोटो एडिटिंग दोनो कर सकते हो 

4. Mirror App Magic Photo Editor 

इस फोटो खींचने  वाले  ऐप की मदद से आप अपनी फोटो को बहुत ही अट्रेक्टिब बना सकते हो और इस ऐप को प्ले स्टोर पर  3.8 की रेटिंग मिली है और इसे लग भग 5 करोड़ लोगो ने डाउनलोड किया है 

Mirror App Features 

इस ऐप में आप को अपनी फोटो खींचने का टूल तो मिलता ही है पर इसके साथ साथ और भी टूल मिलते है  जिसे आप अपनी फोटो को और भी अट्रेक्टीब बना सकते हो 

  • इसमें आप को mirror image का ऑप्शन मिलता है 
  • इसमें आप को angle Wings का ऑप्शन मिलता है 
  • इसमें आप  अपनी फोटो का  sketch भी बना सकते हो 
  • इसमें आप को background remove , beautiful makeup , funny sticker जेसे टूल मिलते है 

5. Selfie Camera Beauty Camera 

इस फोटो खींचने वाले ऐप के नाम से ही पता चल रहा है की इसमें ब्यूटी कैमरा का टूल है और ये एक बहुत ही शानदार ऐप है इसे play store पर 3.9 की रेटिंग मिली है और इसे लग भग 1 करोड़ लोगो ने डाउनलोड किया है 

 SELFIE CAMERA BEAUTY CAMERA FEATURES

  • इस फोटो खींचने वाले ऐप में बहुत ही अच्छे फीचर्स मिलते है जैसे , beauty camera ,beauty filter, cute  stickers,
  • इसमें आप को बहुत ही अच्छे टूल मिलते है जैसे blur, skin tone ,makeupe, और shape का 
  • और इस ऐप में आप HD video भी बना सकते हो.

6. SNAPSEED  

इस फोटो खींचने  वाले ऐप का बहुत ही इस्तेमाल किया जाता है इस ऐप के थ्रू आप अपनी फोटो प्रोफेशनल लुक दे सकते है और इस ऐप के थ्रू आप अपनी चेहरे की स्कीन टोन भी बदल सकते है. प्ले स्टोर पर इसे रेटिंग 4.2 की मिली है वहीं इसे  10 करोड़ लोगो  ने डाउनलोड किया है.

SNAPSEED APP FEATURES

इस फोटो खींचने वाले ऐप  में कई तरह के टूल मिलते है, जैसे फोटो Crop, Glamour glow ,photo rotation, tonal contrast , brush, जैसे टूल्स मिलते है इस ऐप में फोटो ब्लर का ऑप्शन भी मिलता है, और इस ऐप में आप को प्रो लेवल एडिटिंग टूल मिलते हैऔर इस ऐप में आप को undo and re-edit का ऑप्शन मिलता है ये ऐप बिलकुल फ्री है 

7. Face Photo Editor 

ये फोटो खींचने बाला एक बहुत ही जबरदस्त ऐप है और इस ऐप में आप आप अपनी लुक चेंज कर सकते हो वहीं इस ऐप को play store पर 3.5 की रेटिंग मिली है और इस ऐप को लग भग 1 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है 

FACE PHOTO EDITOR FEATURES

इस फोटो खींचने वाले ऐप में आप को बहुत सारे फीचर्स मिलते है जैसे 

  • इस ऐप में आप को फोटो खींचने के साथ साथ और भी कई टूल मिलते है जिसे आप अपनी फोटो को और बेहतर बना सकते है.
  • इसमें आप को बहुत ही फनी फिल्टर मिलते है और इसमें आप को change your look का टूल भी मिलता है इसमें आप को बहुत सारे animal stickers और girls stickers भी मिलते है.
  • इसमें आप अपनी फोटो पर बहुत ही मजेदार स्टीकर भी लगा सकते हो और अपनी फोटो को अट्रेक्टिव बना सकते हो.

8. Picku Photo Editor & cutout

Picku Photo Editor & cutout ऐप एक बहुत ही अच्छा फोटो खींचने  बाला ऐप है ये ऐप play store पर अवेलेबल है और ये फोटो खींचने के लिए बहुत ही अच्छा और फ्री ऐप है वहीं इस ऐप को play store पर 4.2 की रेटिंग मिली है और वहीं इसे लग भग 5 करोड़ लोगो ने डाउनलोड किया है

PICKU Photo Editor & Cutout Features

  • इस फोटो खींचने वाले ऐप में आप को कई फीचर मिलते है जैसे 2000+ टेम्पलेट ,और इसमें आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड भी चेंज कर सकते हो 
  • इस ऐप में आप को फोटो खींचने के साथ साथ और भी कई टूल मिलते है जिसे आप अपनी फोटो को और बेहतर बना सकते है 
  • इसमें आप को बहुत से मजेदार फोटो sitker ओर बहुत सारे फोटो टूल मिलते है 
  • इसमें आप को ब्यूटी फिल्टर भी मिलता है जिस से आप अपनी फोटो को सुंदर लुक दे सकते हो 
  • इसमें आप को लाइटिंग इफेक्ट भी मिलता है 
  • इस में आप को अपनी फोटो के लिए बहुत से स्टाइल में layouts मिलते है 
  • ये ऐप फोटो सजाने के लिए एक बहुत ही सही ऐप है आप इसे PLAY STORE से डाउनलोड कर सकते हो 

9. B612 Camera & Photo Video Editor 

B612 Camera & Photo Video Editor एक बहुत ही अच्छा फोटो खींचने बाला ऐप है इस ऐप में आप फोटो खींचने के साथ साथ photo editing और वीडियो एडिटिंग भी कर सकते है इसे play store पर 4.2 की रेटिंग मिली है वहीं इसे लग भग 50 करोड़ लोगो ने डाउनलोड किया है 

B612 Camera & Photo Video Editor Features

  • इस फोटो खींचने वाले ऐप में आप को फोटो खींचने के साथ साथ कई एडिटिंग  टूल और फीचर्स भी मिलते है जैसे 
  • .इसमें आप को कैमरा के साथ साथ  फोटो और वीडियो एडिटिंग का ऑप्शन भी मिल जाता है
  • .इसमें आप को effect और filter भी मिलते है जैसे retro filter, और bling effect ,
  • इसमें आप को पहले  से एडिट किए हुए फीचर्स मिलते है जिस से इसमें एडिटिंग जल्दी हो जाती है 
  • इसमें आप को beauty और makeup का टूल भी मिलता है 

10. Picsart Photo Editing App 

Picsart एक बहुत ही अच्छा फोटो खींचने  बाला ऐप है  इस ऐप को आप अपने एंड्रॉयड फोन में इस्तेमाल कर सकते है  ये ऐप बिलकुल ही फ्री है और अगर आप चाहे तो इसका पैड बर्जन भी युज उसे कर सकते हो ,ये ऐप आप को प्ले स्टोर पर मिल जायेगा। वहीं इस ऐप को प्लेस्टर पर 4.2 की रेटिंग मिली है  वहीं इस ऐप को लग भग 100 करोड़ लोगो ने डाउनलोड किया है और ये एक बहुत ही अच्छा फोटो खींचने  बाला ऐप है 

Picsart App Features 

इस फोटो खींचने  वाले ऐप में आप को फोटो खींचने के  साथ साथ कई फीचर्स भी  मिलते है जैसे  PICSART APP मे आप को फोटो क्रॉप फोटो को प्रोफेशनल बनाने के लिए इफेक्ट्स  का ऑप्शन भी दिया गया है  और इसके साथ साथ फोटो कटआउट,फोटो बॉर्डर और फोटो का बैकग्राउंड रिमूब कर सकते हो इसके अलावा इसमें आप को बिलकुल फ्री में स्टीकर मिलते है और कई फोटो फिल्टर भी मिलते है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version